इंदौर
संस्था कट्टर हिन्दू संगठन को सांसद श्री शंकर लालवानी ने किया सम्मानित
Prabha Joshi-Sunita Paliwal
इंदौर । संस्था कट्टर हिंदू संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुण व्यास महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि नागरिक अभिनंदन समिति इंदौर महानगर द्वारा एवं इंदौर के लोगप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा कट्टर हिंदू संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुण व्यास महाराज को अभिनंदन पत्र (सम्मान पत्र) देकर सम्मानित किया। नागरिक अभिनंदन समिति इंदौर महानगर द्वारा इंदौर जिले में कोरोना महामारी के प्रकोप के कठिन समय में संस्था श्री संस्था कट्टर हिंदू संगठन ने निःस्वार्थ सेवा भावना से समाजहित में अपना अमूल्य योगदान दिया। आपके इस सेवा कार्य के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कर-कमलों से यह अभिनंदन पत्र सौंपते हुए नागरिक अभिनंदन समिति आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती हैं।
● संगठन से जूड़ने के लिए संपर्क करें : - संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्था कट्टर हिन्दू संगठन-तरुण व्यास महाराज संवाद मोबाईल नंबर 9009727877, 9340044141
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406