इंदौर
Paliwal-update : पालीवाल समाज इंदौर की वार्षिक साधारण सभा 3 अक्टूबर को
Anil bagora_Lalit paliwal
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी, मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल, श्री सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर समाज सदस्यों की़ वार्षिक साधारण सभा दिनांक 3 अक्टूबर 2021 रविवार को सुबह : 11 : 00 श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी (रजि.) महाराणा प्रताप मार्ग इंदौर (श्री चारभुजा मंदिर-पालीवाल धर्मशाला) सभागृह में आयोजित की जा रही हैं. समस्त सदस्यों को सभा की सूचना पूर्व में साधारण डाक द्धारा भेजी गई हैं. फिर भी किसी कारणवंश सदस्यो को सूचना प्राप्त नहीं हुई हो तो वे सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मानकर वार्षिक साधरण सभा में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया हैं. वार्षिक विवरणी (आय-व्यय) सन 2019/2020 का पत्रक समाज मुख्यालय पर उपलब्ध है, जिन्हें प्राप्त नहीं हुआ है वे समाज भवन में पधारकर प्राप्त कर सकते हैं. आप सभी सदस्यों से विशेष निवेदन है कि सभा में पधारकर समाजहित में अपने-अपने विचार मौखिक या लिखित में प्रदान कर सकते हैं. समाज हमेशा आपके अतुल्य महत्वपूर्ण सुझाव पर कार्य कर रहा हैं और आगे भी सेवाकार्य हमेशा के भांति करता रहेगा.
आवश्यक सूचना : किसी भी सदस्य को वर्ष 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक के प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा किए गए कार्यो का विवरण एवं साज सज्जा (टेंट) समिति द्वारा प्रस्तृत की गई बैलेंस शीट एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में अगर अपनी कोई शिकायत या आपत्ति तथा महत्वपूर्ण सुझाव देना चाहे तो कृपया समाज सदस्यों की विशेष मांग को देखते हुए कार्यकारिणी समिति ने महत्वपूर्ण सुझाव या शिकायत की समय सीमा 26 सितंबर 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक तक दे सकते हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Anil bagora_Lalit paliwal...✍️