इंदौर
पालीवाल समाज का पहली बार आया आयोजन का हिसाब...!
Sunil paliwal-Anil Bagora-Mahesh Joshi...✍️इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में 15 अगस्त 2019 को झंडा वंदन का आयोजन एवं 18 अगस्त को समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मेघावी छात्र-छात्राओ, प्रतिभाशाली खिलाडी एवं पत्रकार सहित कई समाजसेवियो का सम्मान कर सम्मानित किया गया।
15 अगस्त के सफल आयोजन पर समाज बंधुओं की ओर से प्रबंध कार्यकारिणी समिति को ढेरों बधाईयां मिल रही है। अभी तक समाज सदस्य आयोजन में होने खर्च के बारे में हर बार जानकारी से अभिन्न रहते थे। लेकिन कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री मुकेश उपाध्याय, सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित के प्रयासों से 15 अगस्त एवं 18 अगस्त 2019 में होने खर्च का आय-व्यय का विवरण समाने आया। पहली बार समाज के द्वारा समाजहित में निर्णय लेते हुए 15 अगस्त 2019 में होने वाले समस्त खर्चो का ब्योरा पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध कराए गए आय-व्यय विवरण के लिए प्रबंध कार्यकारिणी समिति इंदौर, मध्यप्रदेश का आभार।
!!...किस मद में कितना खर्चा हुआ-देखे ब्योरा...!!
● किराणा सामग्री (श्री तुलसीराम जी भट्) - 15340.00
● श्री नारायण जी दवे (हलवाई) -5000.00
● प्रतिक चिन्ह छात्रों के सम्मान में -19250.00
● वरिष्ठों के सम्मान में शाल - 1600.00
● प्रमाण पत्रों की प्रिटिंग -2660.00
● झंडा ओर डेरी - 340.00
● फूल माला - 200.00
● महिलाओं के सम्मान में शाल - 1500.00
● उपरणा सम्मान हेतु - 765.00
● साउंड सिस्टम भुगतान - 500.00
● दूध एवं झंडा वंदन के दौरान लड्डू वितरण- 1520.00
● सब्जी - 1040.00
● राधाबाई को भुगतान -1200.00
● दिलिप प्रजापत को भुगतान - 1800.00
● कुल योग राशि - 52715.00
● शेष बची नुक्ती विक्रय से आया - 1800.00
● कुल खर्चा :- 50915.00
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil Bagora-Mahesh Joshi...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...