इंदौर

पालीवाल समाज के श्री गोपालकृष्ण संग श्रीमती लीला दवे ने लगाई हाफ सेंचुरी : शादी की वर्षगांठ पर मिल रही है बधाईं

Sunil paliwal-Anil bagora
पालीवाल समाज के श्री गोपालकृष्ण संग श्रीमती लीला दवे ने लगाई हाफ सेंचुरी : शादी की वर्षगांठ पर मिल रही है बधाईं
पालीवाल समाज के श्री गोपालकृष्ण संग श्रीमती लीला दवे ने लगाई हाफ सेंचुरी : शादी की वर्षगांठ पर मिल रही है बधाईं

इंदौर। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश भर में जहां लांगडाउन लागू है, वही सभी देशवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है, ठीक उसी प्रकार पालीवाल समाज में भी शासन-प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए...अपने-अपने घरों में सादगीपूर्ण खुशी का इजहार कर रहे है। विकट कठिन समय में अगर किसी भी प्रकार की मुरूकान हम किसी को दे सके उसका सतत् प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। आज एक फिर तमाम खुशियों के बीच हमारे पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपालकृष्ण संग श्रीमती लीला दवे (बामन टुकड़ा) ने अपनी शादी की 50 वीं वर्षगांठ हाफ सेंचुरी लगाकर मनाई। वैश्विक कोरोना महामारी कोविड-19 के बीच आपने हम सबको तमाम खुशियों मनाने का अवसर दिया...प्रभु श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते है कि अपने जीवनकाल में आप दोनो नाबाद शतक लगाकर हमें दोहरी खुशी जश्न के रूप में मनाने का अवसर जरूर प्रदान करेगे। हर दिन किसी ना किसी परिवार में तमाम खुशियों के पल आते ही रहते है। लेकिन कुछ परिवार ऐसे भी होते है जो दिल से याद किए जाते हैं, एक बार फिर हमारे लिए दवे और जोशी परिवार हमेशा यादगार पलों में बस गए। एक बार फिर खुशियों के पल दवे एवं जोशी परिवार के बीच देखने को मिला। आज फिर मौका है खुशीयां ओर शुभकामनाएं देने का। काफी इंतजार करने के बाद ही घर-परिवार में खुशीयां नजर आती है। इस पल में आज से 50 साल पहले की गई शादी के पलों को तारोताजा करना एक सुखद पल होता है। शादी में बंधन में बंधे पति-पत्नी के अलावा परिवार के सभी सदस्य काफी उत्साहित होते है। जो व्यक्ति एक रन बनाकर अपनी गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है, फिर एक-एक रन से 50 वीं वर्षगांठ को हाफ सेंचुरी में तब्दील करता है तो मन बांग-बांग हो जाता है। जिस प्रकार शादी का दिन एक विशेष महत्व रखता है उसी प्रकार शादी की 50 वीं वर्षगांठ भी महत्वपूर्ण है। इसलिए आपको पुरे साथीगण के साथ श्री गोपालकृष्ण संग श्रीमती लीला दवे को हाफ सेंचुरी (50 वीं वर्षगांठ) पर हार्दिक शुभकामनाएं संदेश लेकर आया है। इस मौके पर श्री गोपालकृष्ण संग श्रीमती लीला दवे को विशेष रूप से श्री दिलीप संग श्रीमती मधुबाला जोशी, खुशबु जोशी, लीना जोशी (मुस्कान), खुशी जोशी-पालीवाल (गांव. उथनोल) सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, इंदौर मेरी पहचान, जय मेवाड़ रामायण मंडल, मातृशक्ति पालीवाल वाणी, जगदीश सेवा संगठन, पालीवाल सोशल ग्रुप, माँ शक्ति सेवा मंडल सहित विभिन्न संगठनों की ओर से शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई सहित उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई...।

श्री चारभुजा जी, मां अन्नपूर्णा के आशीवाद से आप दोनो सदा ख़ुश रहे ।।

आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में सदा बहे...।।।

paliwalwani

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News