इंदौर
जरा हट के...पालीवाल समाज इंदौर की बिटिया दिव्या पुरोहित सीए बनी
Sunil paliwal-Anil bagora
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री चक्रेश जोशी (ईरोत) ने पालीवाल वाणी को बताया कि 16 जनवरी 2020 को सीए फाइनल के घोषित परिणाम में इंदौर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पालीवाल ब्राह्मण समाज का उज्जवल भविष्य रहा...परिणाम देखकर आज खुशी होती है कि हमारा समाज भी पढ़ाई के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बन रहा है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल पुरोहित एवं श्रीमती सुंदरबाई पुरोहित (धनवल) की सुपोत्री एवं श्री गोविन्द पुरोहित-श्रीमती लीला पुरोहित की बिटिया दिव्या पुरोहित ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सीए बनने के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई। दिव्या पुरोहित ने एग्जाम की बैलेंस शीट पर खरी उतर कर सीए बनी। सीए दिव्या पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउटेंट्स द्वारा यह कोर्स तीन चरणों में किया जाता है, प्रथम सीपीटी, द्वितीय आईपीसीसी, तृतीय फाइनल, जिसे पूर्ण करने में पांच-छः वर्षों का बहुत कठिन समय लगता है। सीए दिव्या पुरोहित ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि कि यह मेरे अकेले का श्रेय नहीं है, यह मुझसे जुड़े सबके सपोर्ट का नतीजा है। गृह कार्य के साथ-साथ सबकुछ घर पर रहकर पढ़ाई करने का ही नतीजा है। मेरे लिए माता पिता का नाम इसमें सबसे ऊपर हैं, उनके आशीर्वाद के बिना मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती।
● सीए दिव्या पुरोहित को आज भी मिल रही है बधाई
सीए दिव्या पुरोहित को सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्रीमती पूष्पा जोशी (झमकु जीजी), उपाध्यक्ष लता पुरोहित, भवानीशंकर दवे, विजय बागोरा, श्यामलाल पुरोहित, विठ्ल दवे, पन्नालाल जोशी, हुकुम जोशी, राजु जोशी, टीकम जोशी, विजय जोशी, हरिशंकर जोशी, मुन्ना जोशी, रविन्द्र बागोरा, श्रीमती लीला जोशी, संगीता पालीवाल, संगीता जोशी, भावना पालीवाल, प्रभा जोशी, लीना पालीवाल, अनिता जोशी, मीना दवे, विध्या बागोरा, मुकेश जोशी, प्रकाश जोशी (ईरोत) सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल किरण, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, सांवरिया रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, मेवाड़ सांस्कृतिक मंच, पालीवाल सोश्यल ग्रुप, जय जगदीश सेवा संगठन, श्री सांई ज्योति फाउंडेशन, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल आदि ग्रुप संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...