इंदौर

Paliwal News : श्री शिवाय जोशी ने बैंकॉक-थाईलैंड में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का ढंका बजाया

sunil paliwal-Anil Bagora
Paliwal News : श्री शिवाय जोशी ने बैंकॉक-थाईलैंड में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का ढंका बजाया
Paliwal News : श्री शिवाय जोशी ने बैंकॉक-थाईलैंड में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का ढंका बजाया

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा मास्टर, प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री शिवाय पिता मयूर जोशी ने बैंकॉक-थाईलैंड में भारत का डंका बजाया. 

बैंकॉक-थाईलैंड में आयोजित एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के युवा मास्टर श्री शिवाय पिता मयूर जोशी ने 5-10 वर्ष आयु समुह में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अपने सभी प्रतिद्वंद्वीयां को अपने आसनो में उलझाते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए भारतीय दल को एक पदक दिलाया.   

इस प्रतियोगिता में लगभग 20 देशो के खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 से 25 अक्टूबर 2024 तक किया गया. श्री शिवाय जोशी भारतीय दल के साथ अपना स्वर्ण पदक लेकर आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को रात्रि 9. 00 बजे इंदौर प्लेटफार्म 5 नंबर पर आयेगे और वहीं श्री शिवाय जोशी का भव्य स्वागत खेलप्रेमी के साथ-साथ समाजजनों की मौजूदगी में किया जाएगा. जहां खेलप्रेमी भव्य स्वागत कर उत्साहवर्धन करेगें. 

श्री शिवाय पिता मयूर जोशी की उपलब्धि पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा,कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी, पालीवाल समाज इंदौर, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल बजरंग मंडल, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल महिला मंड़ल इंदौर, जय जगदीश सेवा संगठन, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, पालीवाल बंधु, श्री पालीवाल रामायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, मां सर्वशक्ति मंडल, कैलाश बागोरा मित्र मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी. 

बता दे : पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जोशी (ग्राम. मोरडी) का पडपोता, श्री मोहनलाल बागोरा (ग्राम. मेरडा) का नाती एवं पालीवाल समाज इंदौर के भवन मंत्री श्री जितेन्द्र जोशी का पोता और सुप्रसिद्व एडवोकेट श्री मयूर जोशी का सुपुत्र है. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के युवा नेताजी श्री राजेश बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News