इंदौर

Paliwal News : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की जनगणना 2025 स्मारिका का अतिशीघ्र प्रकाशन : विज्ञापन बुकिंग के लिए आज ही संपर्क करें

sunil paliwal-Anil Bagora
Paliwal News : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की जनगणना 2025 स्मारिका का अतिशीघ्र प्रकाशन : विज्ञापन बुकिंग के लिए आज ही संपर्क करें
Paliwal News : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की जनगणना 2025 स्मारिका का अतिशीघ्र प्रकाशन : विज्ञापन बुकिंग के लिए आज ही संपर्क करें

Anil Bagora-Sunil Paliwal

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी (रजि.) इंदौर के निरीक्षण कमेटी सदस्य श्री मोहनलाल बागोरा, मंत्री श्री विजय शंकर जोशी, कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल एवं सहमंत्री श्री मदनलाल बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज बंधुओं को विस्तार से समाजजनों को संगठित करने के उदे्श्य से वर्ष 2016 में समाज की जनगणना के माध्यम से एक बहुत ही उपयोगी पुस्तक का प्रकाशन हुआ था, प्रकाशित स्मारिका को समाजबंधुओं ने काफी सराहा था. उसके पश्चात पुस्तक का प्रकाशन समय पर नहीं होने से समाजबंधुओं को जानकारी का अभाव और काफी कठिनाईयों सामना करना पड़ रहा था. उन कठिनाईयों को निराकरण करने के उदे्श्य से प्रबंध कार्यकारिणी ने समाजहित में एकमत होकर 2025 जनगणना की स्मारिका का प्रकाशन अतिशीघ्र होने जा रहा है. 

स्मारिका में समाजबंधुओं के परिजनों के मुखिया का नाम, पता, गांव और मोबाईल नंबर का प्रकाशन होगा, इन सभी कार्यों को करने के लिए समाज के सक्रिय सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर जानकारी एकत्रित कर फार्म भरें और आज इस मुकाम पर पहुंचे है कि एक-एक मोती से आज एक माला स्वरूप स्मारिका आपके समाने प्रस्तृत होने जा रही है.

इस सबके लिए धन की आवश्यकता भी होती है. प्रबंध कार्यकारिणी ने समाज से फंड ना लेते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि जनगणना 2025 स्मारिका में विज्ञापन के माध्यम से धन संग्रह कर उसी खर्च से बहुउपयोगी स्मारिका का प्रकाशन करने जा रहे है. आप भी इस अतुल्य कार्य के लिए अपना विज्ञापन सहयोग प्रदान करते हुए समाजसेवा में अपना योगदार प्रदान करें. 

जनगणना 2025 वर्ष 2016 के पश्चात समाज की गांव वाइज जनगणना की स्मारिका प्रकाशन में इंदौर निवासरत समाज के सदस्यों की गांव वाइस सही पते, मोबाइल नंबर और सदस्यों की जानकारी हेतु समाज की जनगणना स्मारिका की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी. इस हेतु पत्रिका का प्रकाशन समाज द्वारा किया जा रहा है.

समाज के सदस्यों से निवेदन है कि विज्ञापन के माध्यम से अपने व्यावसायिक संस्थान, दिवंगत परिवार जन की स्मृति में संदेश, परिवार जन की कोई विशेष उपलब्धि पर आशीर्वाद संदेश, शुभकामनाएं संदेश विज्ञापन के द्वारा अपने वटवृक्ष स्वरुपी समाज के समक्ष अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देकर समाज सेवा से अनुग्रहित करें.

विज्ञापन की सहयोग राशि निम्न प्रकार रहेगी.

क्वार्टर पेज  3750/-

हाफ  पेज  7500/-

फुल   पेज 15,000/-

प्रथम पृष्ठ का ⁠सेकंड पेज 51, 000/-

प्रथम पृष्ठ का थर्ड पेज 51, 000/-

अंतिम पृष्ठ का सेकंड पेज 51, 000/-

अंतिम पृष्ठ का थर्ड पेज 51, 000/-

प्रथम  पेज  इनर 

लास्ट  कवर  पेज  आउटर 

लास्ट  कवर  पेज  इनर 

उपरोक्त तीनो (3) पेज के विज्ञापन हेतु राशि 51, 000/- रुपये से अधिक राशि हेतु ऑप्शन लिखित रूप से समाज कार्यालय में 26 जनवरी 2025 रविवार तक भेजने की कृपा करें.

निवेदक : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी (रजि.) इंदौर प्रबंध कार्यकारिणी एवं स्मारिका प्रकाशन समिती 2025 अधिक जानकारी हेतु.

मोहनलाल जी बागोरा (निरीक्षण कमेटी सदस्य)

 +91 96309 12393

विजयशंकर जी जोशी (मंत्री)

 +91 98266 53472

मदनलाल जी बागोरा (सहमंत्री)

 +91 94253 47512

शिवलाल जी पालीवाल (कोषमंत्री)   

 +91 94254 58863 एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते हैं।

नोट : विज्ञापन कोरल में डिज़ाइन करके भेजे या श्री प्रबुद्ध जी (गरिमा स्कूल) ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर +91 93993 15863 से संपर्क करके अपना विज्ञापन डिजाइन करवा सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News