इंदौर
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर द्वारा सामूहिक ढूंढ एवं होली महोत्सव धूमधाम से मनाया
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में प्रति वर्षाअनुसार इस वर्ष भी प्रभु श्री चारभुजानाथ के समक्ष समाज जनों द्वारा सामूहिक ढूंढ एवं होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल एवं भंड़ार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि सामूहिक ढूंढ एवं होली महोत्सव के तहत 17 बालक और 7 बालिका कुल 24 बालक/बालिकाओं की ढूंढ प्रभु श्री चारभुजानाथ के समक्ष में हुई, जिसमें आयोजन में पधारे समाजजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सामूहिक आयोजन की बात ही निराली है.
प्रत्येक बालक/बालिकाओं की सहयोग राशि ₹1100/00 प्रति बालक/बालिकाओं के परिजनों से ली गई थी, जिसकी कुल राशि 26400/00 प्राप्त हुई थी.
समाज की प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य महानुभावों प्रबंध कार्यकारिणी के साथ घर-घर जाकर आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे थे वहीं होली प्रसाद के लिए सहयोग राशि भी एकत्रित करते हुए चल रहे थे, जिसकी कुल राशि 100825/00 कुल राशि 127225/00 प्राप्त हुं. कुल जमा खर्चा 97084/00 की राशि हुई.
उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) के सहयोग को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता, उन्होंने व्यवस्था पूरी तरहा संभाल रखी थी. इस सामूहिक होली ढूंढ उत्सव में पधारे सभी समाज जनों माता/बहनों बड़ों बुजुर्गों को प्रभु प्रसादी के रूप में श्रीखंड, पूड़ी, पुलाव और भजिया, आलू छोले की सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया, जिसे सभी महानुभावों ने बहुत ही आनंदमय होकर ग्रहण किया.
एक बात यहां कहना जरूरी है कि ब्रह्मलीन श्री नारायण जी दवे साहब के सुपूत्र श्री सुरेश जी दवे हलवाई साहब एवं उनकी पूरी टीम द्वारा स्वादिष्ट प्रभु प्रसादी का निर्माण किया गया. पूरी टीम को एवं समाज के सभी महानुभावों को जो इस सामूहिक ढूंढ में पधारे और अपना अंशदान दिया. उसे प्रफुल्लित कर दिया और उन सभी महानुभावों को जो होली उत्सव के लिए प्रभु प्रसाद की राशि प्राप्त करने के लिए एवं समाज जनों को ढूंढ और होली उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया. समाज जनों को प्रबंध कार्यकारिणी के साथ और पृथक से समाज महानुभावों के घर जाकर प्रभु प्रसाद की राशि प्राप्त की है, उन सभी समाज महानुभावों को प्रबंध कार्यकारिणी की तरफ से हृदय से धन्यवाद...आप सभी का सहयोग, समाज के समाजहित में इसी प्रकार से मिलता रहे, यही प्रभु श्री चारभुजानाथ जी एवं आपसे प्रार्थना है..
आयोजन में हमेशा की तरहा समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास एवं मंत्री श्री विजय जोशी की जोड़ी के साथ समस्त प्रबंध कार्यकारिणी पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर का निराला अंदाज सबको भा गया. जब भी समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास अपनी बात कहते उसी समय उनके सहयोगी आनंदित भाव से जी हां सरकार फाईल निपट जाएगी. आप चिंता ना करो, प्रभु के दरबार में सबका अतुल्य योगदान और सहयोग के प्रति अध्यक्ष महोदय ने आभार व्यक्त किया.
sunil paliwal-Anil Bagora