इंदौर
श्री बिरदीचंद्र दवे का निधन-अंतिम शवयात्रा आज शाम 5 बजे
paliwalwani...✍️
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बिरदीचंद पिता भगवान जी दवे (ब्राह्मण टुकड़ा) का आज दिनांक 21 सितंबर 2018 को इंदौर में निधन हो गया। आप सर्वश्री शंभु जी, रमेश जी, प्रकाश जी, ललित जी दवे के पूज्जनीय पिताजी थे। इनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे निवास स्थान 410 नंदलाल पुरा चौराहा से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
शोककुल परिवार :- भोलीराम जी, धुलीराम जी, जगदीश जी आनंद जी पुरूषोत्तम जी, नारायण जी, श्यामसुंदर जी पंकज (सोनू), एवं ब्राह्मण टुकड़ा-दवे परिवार
कई संगठनों ने दी श्रद्वाजंलि
श्री बिरदीचंद जी दवे को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल न्यूज, पालीवाल सखी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पृष्पा पालीवाल, उपाध्यक्ष लता पुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, उपाध्यक्ष रामी जोशी सहित अनेक संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी व्यूरो-सुरेश दवे, कैलाश दवे
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*