इंदौर
राष्ट्रीय संत श्री काली चरण जी महाराज से पालीवाल समाज के श्री बंसीलाल पुरोहित ने की सौजन्य भेंट
विशाल पुरोहित-आशीष बागोरा
इंदौर । दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बिंदु भूषण दुबे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय शांत प्रतिष्ठान से विशेष मुलाकात हुई एंव राष्ट्रीय संत श्री काली चरण जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया साथ में आप का भाई श्री राकेश भंडारी, पंडित राघवेंद्र पुरोहित, श्री बंसीलाल पुरोहित, भाई राजेश दुबे, यत्नेश पंडित आदि ने मौजूद रहकर सौजन्य भेंट करते हुए विश्वभर में फैली वैश्विक महामारी नोवल कोविड-19 कोरोना संक्रमित वायरस को समाप्त करने और देश में मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए देशवासियों की खुशहाली के लिए आशीवार्द मांगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- विशाल पुरोहित-आशीष बागोरा...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406