इंदौर
श्री अर्चित पालीवाल बेसबाॅल टीम के कप्तान मनोनित
Punit Purohit-Mukesh Joshi ... ✍️
इंदौर पालीवाल ब्राह्मण के युवा श्री हेमंत व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि अ.भा. अंतर विश्वविद्यालययीन पुरूष बेसबाॅल स्पर्धा के लिए देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की टीम में पालीवाल समाज के उभरते हुए राज्यस्तीय खिलाड़ी अर्चित पालीवाल को कप्तान बनाया गया।
कप्तान के साथ ही किशन पुरोहित, गौरव दवे, अंकित जोशी, अर्पित पालीवाल, समर्थ मिश्रा, शुभम आले, मोहित हतुनिया, जयसिंग सोलंकी, कपिल ठाकुर, नयन दवे, विक्रम ठाकुर, अमन श्रीवास, गौरव चौधरी, रवि चौहान, ऋषभ बुंदेला को टीम में शामिल किया गया। कोष विश्वास खेर, व प्रबंधक एसएस सिद्दु, को नियुक्त किया गया। टीम की घोषणा खेल प्रमुख श्री सुनील दुधाले ने की।
श्री अर्चित पालीवाल-पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी श्री शंभुलाल जी पालीवाल (गांव.अरनिया जोशी) का पोता तथा श्री प्रमोद पालीवाल-श्रीमति विनिता पालीवाल का सुपूत्र है। इस उपलब्धी पर श्री अर्चित पालीवाल सहित पुरी टीम को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर, मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, मेनारिया युवा सहित विभिन्न संगठनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Punit Purohit-Mukesh Joshi...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
*▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
*▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...*