इंदौर

श्री नरेन्द्र बागोरा को मंत्री श्री रामपाल सिंह ने श्रेष्ठ कर्मचारी से किया पुरस्कृत

sunil paliwal...✍️
श्री नरेन्द्र बागोरा को मंत्री श्री रामपाल सिंह ने श्रेष्ठ कर्मचारी से किया पुरस्कृत
श्री नरेन्द्र बागोरा को मंत्री श्री रामपाल सिंह ने श्रेष्ठ कर्मचारी से किया पुरस्कृत

इंदौर। देश के साथ इंदौर में भी स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूर्ण गरिमा, उत्साह और उमंग से मनाया गया। मुख्य समारोह सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान महेश गार्ड लाइन पर आयोजित किया गया। मप्र के लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। आकर्षक परेड के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृंतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई। इस मौके पर मप्र के लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, इंदौर कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने पालीवाल समाज के युवा नेता, पालीवाल वाणी के पत्रकार, निगम कर्मचारी, भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता, श्री नरेन्द्र भीमशंकर बागोरा (पीपरड़ा) के द्वारा निर्वाचन संबंधित कार्य में बीएलओ के पद पर रकहकर सर्वश्रेष्ठ सेवा देकर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अपटेड कर इंदौर जिले के निर्वाचन क्षेत्र में से एकमात्र कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशांस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में इंदौर कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने भौंचक निरीक्षण के समय भी श्री नरेन्द्र बागोरा की जमकर तारीफ करते हृए कहा था कि सभी कर्मचारी अपटेड रहे तो निर्वाचन से संबंधित कोई भी समस्या मतदाताओं को नहीं आ सकती। श्री बागोरा के कार्य को देखते हुए इंदौर कलेक्टर श्री निशांत वरवडे ने मौके पर ही कहा था कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान करने वाली सूची में नाम लिखो। आज श्री बागोरा का सपना साकार हो गया।

पालीवाल समाज में छाया हर्ष

पालीवाल वाणी के पत्रकार एवं निगम कर्मचारी श्री नरेन्द्र बागोरा को 15 अगस्त के महापर्व पर मप्र के लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, इंदौर कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े का पालीवाल समाज की ओर से आभार व्यक्त किया। श्री नरेन्द्र बागोरा सर्वश्री शंकरलाल जोशी (भैयाजी), भोलीराम दवे, उदयलाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, रामचंद्र बागोरा, पालीवाल शिक्षा समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, बालकृष्ण दवे, भवानीशंकर दवे, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, भंवरलाल पुरोहित, बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, महेश दवे, चतुर्भूज दवे, तोलाराम पुरोहित, लेहरू बागोरा, वरदीचंद्र भट्, तुलसीराम बागोरा, नारायण दवे, राजू दवे, राजेन्द्र पुरोहित, लक्ष्मीनारायण जोशी, शरद बागोरा, लक्ष्मीनारायण बागोरा, लेहरू दवे, रमेश व्यास, सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, पुलकित पुरोहित, अनिल पुरोहित, कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, अखिलेश जोशी, विरेन्द्र व्यास, मुकेश जोशी, राजेश जोशी, लोकेश मेहता, संगीता पालीवाल, संगीता जोशी सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल बजरंग मंड़ल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंड़ल, पालीवाल रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, पालीवाल युवा ब्राह्मण मंड़ल, श्री चारभुजा मेवाड़ मंड़ल सहित कई संगठनों ने देशवासी, पालीवाल समाज बंधुओं तथा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News