इंदौर

मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा-समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का इंदौर में परिचय सम्मेलन रद्

Sunil paliwal-Anil bagora
मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा-समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का इंदौर में परिचय सम्मेलन रद्
मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा-समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का इंदौर में परिचय सम्मेलन रद्

● तीनों समाज के अध्यक्षों ने आयोजककर्ता को किया निराश-दिग्गजों की फौज काम नहीं आई...

इंदौर। मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा-समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर की ओर से पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर पालीवाल धर्मशाला में एक बैठक 22 सितंबर 2019 में आहुत की गई थी। जिसमें तीनों समाज के अध्यक्षों ने शिरकत करते हुए समिति का हौंसला बुलंद करते हुए प्रोत्साहित करते हुए अपना समर्थन दिया ओर एक उप समिति का गठन करते हुए मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा- समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का इंदौर में 18 वॉ परिचय सम्मेलन 14 जनवरी 2020 आयोजित करने के लिए एक उप समिति का गठन किया गया। जिसमें कई दिग्गजों का नाम अंकित थे। लेकिन समिति सदस्यों के इंदौर से जाने के बाद लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में सघन बैठक आयोजित कर इंदौर में परिचय सम्मेलन का प्रचार-प्रसार किया गया। लेकिन इंदौर में गठित उप समिति में दिग्गजों ने अपना नाम तो अंकित कराकर अपना कद तो ऊंचा कर लिया किन्तु परिचय सम्मेलन के नाम पर उप समिति के दिग्गजों ने कोई भी काम नहीं करते हुए कोई भी रूचि नहीं दिखाई ओर ना ही तीनों श्रेणीयों के अध्यक्षों ने 22 सितंबर के बाद बैठक आहुत कर समाज सदस्यों को कोई भी जानकारी उपलब्ध कराई। इससे ऐसा प्रतित होता है कि शायद तीनों अध्यक्षों को 18 वॉ परिचय सम्मेलन को लेकर कोई भी रूचि नहीं थी ओर ना ही उप समिति सदस्यों को इस सम्मेलन से कोई वास्ता था। जिसके चलते इंदौर में आयोजित किए जाने वाला 18 वॉ परिचय सम्मेलन आयोजकर्ता को मजबूरी में परिचय सम्मेलन रद् करने की घोषणा करना पड़ी। इंदौर समाज को एक अच्छे आयोजन से हाथ धोना पड़ा वही आयोजककर्ता को घोर निराश भी होना पड़ा। 

रद् करने की घोषणा से सदस्यों में नाराजगी...

सूत्रों ने पालीवल वाणी को बताया कि मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा-समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर का 18 वॉ परिचय सम्मेलन इंदौर में करवाने का प्रस्ताव रखा था। जिसमें सभी अध्यक्षो ने अपनी ओर से पुर्ण रुप से समाज सदस्यो के बीच सहमति देते हुए परिचय सम्मेलन कराने कि घोषणा करते हुए परिचय सम्मेलन हेतु 24, 44 ,एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज अध्यक्षों की सहमति से एक उप समिति का गठन भी किया गया था। किन्तु समाज के वरिष्ठजनो का सहयोग नही मिलने से अब परिचय सम्मेलन कार्यक्रम को 20 दिसंबर 2019 को समिति व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने उक्त कार्यक्रम को रद् करने कि घोषणा की। एच.आर. पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर में होने वाले आयोजन को रद् करते हुए इंदौर की जगह अब 18 वॉ परिचय सम्मेलन उदयपुर में 29 जनवरी 2020 बसंत पंचमी पर 6 छटा सामुहिक विवाह सम्मेलन उदासीन आश्रम गंगु कुण्ड आयड उदयपुर, राजस्थान पर सुबह 9.00 बजे आयोजित होगा। जिसको लेकर सभी संगठनों को नए सिरे से परिचय सम्मेलन को लेकर सूचना सोशल मिडिया ओर फोन के माध्यम से दी जा रही है। रद् होने की सूचना मिलने के बाद कई समाज सदस्यों ने आयोजकर्ता के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि जब इंदौर में आयोजन नहीं करना था...तो इंदौर में मींटिग करने की क्या आवश्यकता थी...समिति चाहती तो इंदौर में अपने बलबूते भी आयोजन कर सकती थी। लेकिन समिति ने वरिष्ठजनों का सहयोग नहीं मिलने का बहाना बनाकर इंदौर में होने वाला आयोजन को रद् कराकर उदयपुर में शिप्ट कर लिया। 

बायोडाटा सशुल्क 300 रूपए

मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा-समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियो का बायोडाटा डाक पोस्ट द्वारा 300 रुपये शुल्क सहित आमंत्रित किया जाता है। कार्यलाय पता -समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति 882, टाईगर भवन मेनरोड, लिपि डेटा कंपनी के सामने पुरोहितो की मादडी उदयपुर, राजस्थान। 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र  

श्री रामचंद्र पालीवाल - 9414251975

श्री ओमप्रकाश नंदवाना - 8003726775

श्रीमती प्रेमलता पालीवाल - 9829839353

श्री एच.आर. पालीवाल - 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

 एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

 नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News