इंदौर

कोपल जोशी भी तीन दिन से लापता : सोशल मीडिया पर वायरल

Paliwalwani
कोपल जोशी भी तीन दिन से लापता  : सोशल मीडिया पर वायरल
कोपल जोशी भी तीन दिन से लापता : सोशल मीडिया पर वायरल

इंदौर. आयशर कंपनी के अधिकारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई की उनकी बिटिया 12 जूलाई 2021 से शाम से गायब हैं. पुलिस के अनुसार कालिंदी पार्क में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बालिका कोपल जोशी 12 जुलाई की शाम से गायब हैं. कोपल जोशी के पिता पीथमपुर स्थित आयशर कंपनी में अधिकारी की पोस्ट पर कार्यरत है. परिजनों ने बच्ची को काफी तलाशा पर जब वह नहीं मिली तो एमआईजी थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई. दोनों बालक-बालिका के की लोकेशन सूत्रों के अनुसार अलग-अलग बताई जा रही है. देवास, भोपाल, खर्रगोन एवं जयपुर में होने की संभावना ज्यादा बताई जा रही हैं, इन सभी जगह से ज्यादा जयपुर के आस-पास होने की जानकारी आधी-अधुरी प्राप्त हुई हैं. कोपल जोशी के माता पिता धीरज-ईरा जोशी है. वही जांच में पुलिस को पता चला की तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय बालक रुद्राक्ष जोशी भी 12 जूलाई शाम 5 : 00 बजे से गायब है. वही एक और गुमशुदगी मामले में रुद्राक्ष जोशी के परिजनों ने भी तुकोगंज थाने में गुमशुदगी का मामले में शिकायत दर्ज कराई हैं. पुलिस सभी संभावना पर अपना बखूबी तरीके से काम कर रही हैं. पुलिस आमला दोनों बालक-बालिका को जल्दी ढुंढ़ निकालेगा. वही सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला कि पहले दोनों साथ पढ़ते थे तब उनमें दोस्ती हो गई थी. दोनों बालक-बालिका के अचानक गायब होने की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो इंदौर में हड़कंम मच गया. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो ऑटो रिक्शा में दोनो जाते दिखे. अब रिक्शा के नंबर के आधार पर दोनों की तलाश तेज हो गई. 

अभी-अभी : देर रात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूद्राश जोशी की लोकेशन जयपुर के आस-पास होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं. अगर जयपुर में किसी भी व्यक्ति को दिखे तो तुरंत सूचना देकर परिजनों की मदद करें.

कोपल जोशी भी तीन दिन से लापता

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News