इंदौर

जरा हट के...श्री चारभुजानाथ मंदिर में प्रभु के चराणों में चांदी से बनी पिछवाई जोशी परिवार इंदौर की ओर से सौगात

Sunil paliwal-Anil bagora
जरा हट के...श्री चारभुजानाथ मंदिर में प्रभु के चराणों में चांदी से बनी पिछवाई जोशी परिवार इंदौर की ओर से सौगात
जरा हट के...श्री चारभुजानाथ मंदिर में प्रभु के चराणों में चांदी से बनी पिछवाई जोशी परिवार इंदौर की ओर से सौगात

इंदौर। इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल एवं पालीवाल गौरव के संपादक श्री सुरेश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाजजनों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के परम भक्त श्री नरेन्द्र पिता शंकरलाल जी जोशी (गांव. दड़वल), विशाल जोशी, विकास जोशी (आरोग्य मेडिकोज स्टोर्स) ने पालीवाल ब्रह्मण समाज की धर्मशाला इंदौर में स्थापित आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी मंदिर के गर्भगृह में कलात्मक कांचों से श्रृंगारित बरसों से निर्मित कार्य को ओर भव्यता का स्वरूप प्रदान करते हुए नवश्रृंगारित चांदी से बनी हुई समाजजनों को आकर्षित करती हुई पिछवाई स्थापित की गई। श्रीमति रूचि जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि नववर्ष की बेला पर 8 जनवरी 2020 को मेरे ससूर जी श्री नरेन्द्र जोशी एवं जोशी परिवार की ओर से 2 किलो 200 ग्राम लगभग चांदी की सुंदर और पारंपरिक आकर्षित करती हुई पिछवाई बनाकर प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के चराणों में भेंट की। इस मौके पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष श्याम दवे, शिक्षामंत्री अनिल दवे, भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश उपाध्याय सहित कई श्रद्वालुजन पधारें उन्होंने इस सुंदर कलाकृति वाली पिछवाई की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और प्रभु श्री को अति सुंदर पिछवाई भेंट करने पर जोशी परिवार की अनुकरणीय पहल और सराहनीय भूमिका को लेकर जोशी परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की मनोकामना की। हमें भी लिखने में जब मजा आता है तब कोई जरा हट के कालम में एक बार फिर वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी की पारदर्शिता को देखते हुए समाज में नित्य नए कामों की समाजजन प्रशंसा कर रहे है, बल्कि अपना परम कर्तव्य समझकर समाजसेवा के लिए तत्पर रहकर समाजसेवा में लीन भी नजर आ रहे है। प्रबंध कार्यकारिणी को भी साधुवाद जिन्होंने अपने निजि स्वार्थ को भूलाकर समाजहित में फिर एक बार साथ नजर आए...समाज अध्यक्ष श्री श्याम दवे की जमकर तारीफ करना होगी...उन्होंने पीछे की चिंता को छोड़ते हुए...हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें सफल भी रहे बल्कि चौरतफा मुक्त कंठ से प्रशंसा भी मिल रही है। 

  समाजसेवी श्री विशाल जोशी की हो रही है खूब सराहना

पेशावर तरीके से अपनी जिंदगी को जीने वाले समाजसेवी श्री विशाल जोशी (आरोग्य मेडिकोज स्टोर्स) किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फिर भी समाजजनों को बताना जरूरी इसलिए हो जाता है कि जब कोई किसी से प्रभावित होकर समाजसेवा में कदम रखता है तो मन को बड़ा संतोष मिलता है। श्री विशाल जोशी भामाशाह एवं सामुहिक संस्कार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र जी दवे (कमांडर साहब) के जमाई जी है। आपने पूर्व में भी समाज में हो रहे विकास कार्य को देखते हुए 250 थाली और 500 कटोरी तथा जग सप्रेंम भेंट कर जरा हट के अनुकरणीय कार्य किया। उनके देखा देखी अन्य समाजबंधुओं ने भी विभिन्न प्रकार से साम्रगी भेंट कर सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा ली। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम दवे ने प्रबंध कार्यकारिणी की ओर से जोशी परिवार के उत्तम सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए जोशी परिवार सहित अन्य समाज बंधुओं की ओर से समाज को सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए सभी परिजनों के प्रति उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। 

charbhujananath

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News