इंदौर

Jain wani : रविवार को अग्रसेन नगर चौराहे पर मुनि श्री का पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे

राजेश जैन दद्दू
Jain wani : रविवार को अग्रसेन नगर चौराहे पर मुनि श्री का पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे
Jain wani : रविवार को अग्रसेन नगर चौराहे पर मुनि श्री का पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे

श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ अतिथि श्रुत संवेगी मुनिश्रीआदित्य सागर जी महाराज (ससंघ)

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

इंदौर. छत्रपति नगर अग्रसेन नगर गौरव नगर और महावीर बाग के समस्त समाज श्रद्धालु कल रविवार को श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ अतिथि श्रुत संवेगी मुनिश्रीआदित्य सागर जी महाराज (ससंघ) कल रविवार 16 फरवरी 2025 को मोदी जी की नसिया बड़ा  गणपति से शोभा यात्रा के साथ अंजनी नगर जाते समय हम सबको अग्रसेन नगर चौराहे पर प्रातः 8.30 से 9.00 बजे के बीच उनके दर्शन का एवं उनके पाद प्रक्षालन आरती का सौभाग्य प्राप्त होगा.

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि छत्रपति नगर, गौरव नगर, महावीर बाग एवं अग्रसेन नगर के समस्त समाज जन भाइयों और बहनों से विनम्र आग्रह है कि आप सभी लोग ठीक 8.30 से 9.00 बजे तक अग्रसेन नगर चौराहे पर उपस्थित रहें और मुनिश्री का पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करें, ततपश्चात सभी लोग शोभायात्रा में सम्मिलित होकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएं. 

  • निवेदक : भूपेंद्र जैन अध्यक्ष आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट एवं श्रीमती मुक्ता जैन अध्यक्ष परवार महिला संगठन एवं श्रीमती रजनी, मनीषा, अंजलि और प्रीति सुपारी नैना सोनी और नूतन जैन (समस्त महिला संगठन छत्रपति नगर, अग्रसेन नगर, गौरव नगर, महावीर बाग) इंदौर
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News