इंदौर

jain-wani : एमपीपीएससी जैन समाज के बच्चे चयनित हुए

sunil paliwal-Anil Bagora
jain-wani : एमपीपीएससी जैन समाज के बच्चे चयनित हुए
jain-wani : एमपीपीएससी जैन समाज के बच्चे चयनित हुए

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. एमपीपीएससी जैन समाज के बच्चे चयनित हुए 

श्रमण संस्कृति समाधिस्थ महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर के सपनों का जीवंत तीर्थ है, जबलपुर का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्यनरत समाज के होनहार छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित हुआ, धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 मैं संस्थान से अंतिम रूप से चयनित सभी प्रशिक्षर्थिय तीन डिप्टी कलेक्टर एक डीएसपी, सहित समाज के 7 बच्चे चयनित हुए,

घोषित हुए परिणाम 

1. सुरभि जैन बम्होरी, डिप्टी  कलेक्टर 

2. सागर जैन मंडला डिप्टी कलेक्टर

3. प्रियांशी जैन छपरा डिप्टी कलेक्टर

4. कल्पेश जैन सिंघाई DSP

5. संची जैन टीकमगढ़, सहकारिता निरीक्षक

6. प्रखर जैन गोटेगांव, म. प्र. अधीनस्थ लेखा सेवा

7. परख जैन गोटेगांव सहायक संचालक स्कूल विभाग सभी ने अपने चयन से जैन समाज को गौरवान्वित किया. आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी, टीके वेद, नरेंद्र वेद, राकेश विनायका, मंयक जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन, रेखा जैन संपादक आदि ने बधाई दी. 

सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 

संस्थान प्रबंधन समिति एवं मार्गदर्शक मंडल जबलपुर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News