इंदौर

अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुश्री माही राठौर का इंदौर में हुआ भव्य सम्मान

जगदीश राठौर
अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुश्री माही राठौर का इंदौर में हुआ भव्य सम्मान
अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुश्री माही राठौर का इंदौर में हुआ भव्य सम्मान

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय पहलवान, मालवा की गौरव एवं राठौर क्षत्रिय समाज की शान सुश्री माही राठौर का इंदौर आगमन पर पूर्व समाज अध्यक्ष विनोद  राठौर एवं पत्रकार गोविंद राठौर के निवास सियागंज पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर, राष्ट्रीय मंत्री सुरेश राठौर, सकल पंच राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष हरीश राठौर, महेंद्र राठौर, विनोद राठौर, नितिन राठौर, चेतन  राठौर, अनिल राठौर एवं माही राठौर के अंतर्राष्ट्रीय कोच कृपाशंकर पटेल आदि की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि सुश्री माही राठौर का विदेश से स्वदेश इंदौर आगमन हुआ. हंगरी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अनुभव प्राप्त लेकर आईत्र जिसका सुश्री माही राठौर को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा.  समाजसेवी विनोद राठौर के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सुश्री माही राठौर का पुष्पमाला एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. सुश्री माही राठौर के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कोच कृपाशंकर पटेल का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने  अपने आशीर्वाद वचन में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुश्री माही राठौर का इंदौर में हुआ भव्य सम्मान

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News