इंदौर

संस्था जय गोपाला ने लाकडाउन में बिना प्रचार के बांटा लाखों का राशन : मां की पुण्यतिथि पर राहत साम्रगी का किया वितरण

Sunil paliwal-Anil bagora
संस्था जय गोपाला ने लाकडाउन में बिना प्रचार के बांटा लाखों का राशन : मां की पुण्यतिथि पर राहत साम्रगी का किया वितरण
संस्था जय गोपाला ने लाकडाउन में बिना प्रचार के बांटा लाखों का राशन : मां की पुण्यतिथि पर राहत साम्रगी का किया वितरण

इंदौर। (राजेश यादव...) जय गोपाला संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुकुल गौरव, यादव समाज की आन-बान-शान, वरिष्ठ समाजसेवी, सामाजिक उन्नयन के जन हितेषी, सर्वजन पहल के लिए हमेशा अग्रसर, कुशल वक्ता और निष्पक्ष भाव से बिना प्रचार-प्रसार के काम को मूर्तरूप देने, स्पष्टवादी श्री अशोक यादव (बव्वा भैया) ने लॉकडाउन के समय जहां करीब 7 लाख से अधिक का राशन हजारों जरूरतमंदों को वितरित किया। वही जो भी भूखा आया उसे भोजन के पैकेट वितरित करने में भी कोई कसर पीछे नहीं छोड़ी। 

● बिना प्रचार पहुंचा जरूरतमंदो को राशन

यही कारण रहा कि पूर्व से पश्चिम क्षेत्र तक जहां भी लोग उनके पास आए, उनकी जय गोपाला संस्था के द्वार बंद नहीं हुए। भामाशाह की तरह बिना प्रचार प्रसार के जी जान से पूरे लॉकडाउन में भूखे प्यासे को मदद की। उनका स्पष्ट कहना है कि मैं नाम में नहीं, काम में विश्वास करता हूं। खासकर माता-पिता की पुण्य स्मृति और धार्मिक पर्व प्रसंग पर ऐसे तो पूरे साल ही गरीबों जरूरतमंदों और निसहाय लोगों के लिए मदद करते हैं। संस्था द्वारा एम. वाय. में ओर हमीदिया अस्पताल भोपाल में स्ट्रेचर ओर खाने की टेबल, भोपाल के चर्च के एक मन्चुरी शव पेटी भी दी है। संस्था के द्वारा शव वाहन भी निशुल्क चलाया जाता है, ओर संस्था के सदस्यों के जन्मदिन पर केक नही काटते हुऐ उसकीं जगह फल काटकर जन्मदिन बनाया जाता है। गिफ्ट नही लेते हुए आग्रह किया जाता है कि आप फूल माला ओर बुगे नही देते हुए शिक्षण सामग्री या अस्पताल में काम आने वाली वस्तु दे, जिससे किसी के काम आ सके। जय गोपाला संस्था द्वारा नेकी की दीवार के माध्यम लोगों को निःशुल्क सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य भी प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सबसे पहले आपने किया था। जो कि आगे चलकर शासन की योजना में शामिल हुई। जरूरतमंदों की सहायता करना आपके दिल की तड़प है। जय गोपाला ग्रुप ने अपने जन हितेषी कार्यों से अलग पहचान बनाई है।

● माता-पिता की विशेष महिमा

जिसे मिले मां का सहारा, वह कभी नहीं हारा, जय गोपाला संस्था की पहल से लोगों को मिला सहारा। सेवा भाव ऐसा की कोई नहीं गया खाली, लाकडाउन में जरूरतमंदों को मिला भरपूर राशन

● क्या कहना : श्री अशोक यादव

मेरी जन्मदाती माँ “स्वर्गीय श्रीमती पार्वती देवी” की “आठवी पुण्यतिथि/स्मृति दिवस” पर राशन के पैकेट वितरण किया। माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी, जिंदगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गई। आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी मगर, तेरे बिना जिंदगी अधूरी हो गई।

!! जय गोपाला ग्रुप इंदौर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News