इंदौर
इंदौर : हंसदास मठ पर गुरू पूर्णिमा पर समाधिष्ट संतों एवं पंचमुखी हनुमान का पूजन होगा
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : (Anil Bagora) बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर बुधवार, 13 जुलाई को सुबह 11 बजे समाधिष्ठ स्वामी बाबा हंसदास एवं तत्कालीन श्रीमहंतों की समाधियों पर चरण पादुका पूजन और पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी को निशान अर्पण का अनुष्ठान हंसदास मठ के अधिष्ठाता श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा।
मठ के पं. पवनदास शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर दोपहर 12 बजे आरती के बाद सभी श्रद्धालु महंत रामचरणदास महाराज का पाद पूजन भी करेंगे। मठ से जुड़े प्रदेश के विभिन्न शहरों के संत-महंत एवं श्रद्धालु भी आएंगे।