इंदौर

इंदौर अपडेट : 1984 डिस्चार्ज हुए -1811 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, रिपीट सेम्पल 210

मनोज जोशी-दरबार, प्रथम जोशी
इंदौर अपडेट : 1984 डिस्चार्ज हुए -1811 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, रिपीट सेम्पल 210
इंदौर अपडेट : 1984 डिस्चार्ज हुए -1811 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, रिपीट सेम्पल 210

इंदौर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 27 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1811 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वही 10201 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 2960 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त हुए. टेस्ट में 8154 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 13171 हो गई है. रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 210 है, अपर्याप्त या खारिज सैंपल 26 मिले. 10 जनों की मौत के बाद आज दिनांक तक कुल 1123 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 13171 हो गई. स्वस्थ होने पर 981 डिस्चार्ज किए कोरोना मरीज एवं विभिन्न अस्तपतालों से 1003. कल तक कुल सैंपल संख्या 1144468 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 27 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से बनी हुई, 

डरो नहीं...सतर्क रह कर...कोरोना को डरना है, हौसला रखा...कोरोना की जंग इंदौर जरूर जीतेगा...आज खुशी की बात है कि कुल स्वस्थ होने वाले मरीजो की संख्या 1984 हुई.

● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।

इंदौर अपडेट : 1984 डिस्चार्ज हुए -1811 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, रिपीट सेम्पल 210

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-मनोज जोशी-दरबार, प्रथम जोशी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News