इंदौर
इंदौर : पीआईएमआर इंदौर को मिला उत्कृष्ट संस्थान पुरस्कार
Anil Bagora
इंदौर : (Anil Bagora) अपनी शानदार उपलब्धियों की सूची में एक और प्रतिष्ठित ताज जोड़ते हुए, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर, को मुंबई में आयोजित विश्व शिक्षा कांग्रेस पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट संस्थान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पीआईएमआर, इंदौर, जो मध्य प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ए ++ मान्यता प्राप्त निजी संस्थान है, मध्य भारत के शीर्ष 5 निजी और स्व-वित्तपोषित बिजनेस स्कूलों में लगातार अपना स्थान पाता रहा है। प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान मध्य भारत के सबसे पसंदीदा निजी प्रबंधन संस्थानों में से एक है जहाँ देश के 27 राज्यों के छात्र छात्राएं विश्व स्तरीय प्रबंध शिक्षा का अध्ययन करने आते हैं।
अपनी स्थापना के बाद से पिछले 27 वर्षों में, प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान इंदौर ने लगभग 50,000 शीर्ष श्रेणी के प्रबंधन स्नातकों का निर्माण किया है, जिनमें से अधिकांश देश और दुनिया भर के प्रमुख कॉरपोरेट्स में शीर्ष पायदान पर हैं, जबकि अनेकों संस्थान से निकले प्रबंध स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएट्स एक सफल उद्यमी बनकर हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं। प्रेस्टीज एडुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डेविश जैन ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार संस्थान द्वारा प्रदान दी जा रही विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और संस्थान द्वारा अपने छात्रों को सर्वोत्तम प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि पीआईएमआर की गौरवशाली शैक्षिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन ने इंदौर-उज्जैन हाईवे पर 35 एकड़ के विशाल परिसर में विश्व स्तरीय प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी की स्थापना की है, जहां छात्रों को अनुसंधान आधारित, भविष्य की शिक्षा प्रदान की जाएगी।