इंदौर
INDORE NEWS : विवाद पर युवती ने लगाई फांसी तो गम में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
Paliwalwaniइंदौर। विजय नगर क्षेत्र के मारुति नगर में रहने वाले युवक देवेन्द्र पुत्र नरेन्द्र शिवसागर ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त किया। स्वजनों को सूचना देने के बाद वे भी मौके पर पहुंचे। स्वजनों ने बताया कि देवेन्द्र और उसकी प्रेमिका काजल कोटवाल का गुरुवार को विवाद हो गया था। इसके बाद गुरुवार शाम रविदास नगर में रहने वाली काजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हीरा नगर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही थी।
हालांकि पुलिस ने बताया था कि उसके प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने जान दी है। इसकी जानकारी जब देवेन्द्र को लगी तो वह सुबह चौराहे तक घूमने का कहकर घर से निकल गया और ट्रेन के सामने जान दे दी। दोनों के बीच में किसी बात पर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले युवती के भाई ने देवेन्द्र को धमकी भी दी थी कि वह आज के बाद उसकी बहन के साथ में घूमता दिखा तो अच्छा नहीं होगा। पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त किए हैं, मैसेज व बातचीत के आधार पर जानकारी निकाली जा रही है। शुक्रवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। दोनों पक्षों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।