इंदौर

Indore news : अनंतेश्वर महादेव धाम में माँ अम्बे, श्री राम दरबार मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : अनंतेश्वर महादेव धाम में माँ अम्बे, श्री राम दरबार मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
Indore news : अनंतेश्वर महादेव धाम में माँ अम्बे, श्री राम दरबार मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

इंदौर. तुलसी नगर बी सेक्टर स्थित अनंतेश्वर महादेव धाम में नवनिर्मित माँ अम्बे एवं श्री राम दरबार मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन आज सोमवार मंडप प्रवेश, ग्रहों की स्थापना एवं जलाधिवास होगा.

हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना 

मंगलवार को पूजन स्थापित गृह, अन्नाधिवास, फलाधिवास एवं फुलाधिवास होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः 8 बजे तुलसी नगर सरस्वती मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो तुलसी नगर के विभिन्न सेक्टर्स होते हुए अनंतेश्वर महादेव धाम पर समाप्त होगी. 

इस शोभा यात्रा में तुलसी नगर एवं आसपास के कॉलोनियों की मातृ शक्तियां एवं श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में भाग लेंगे.  शोभायात्रा के पश्चात शिखर कलश एवं ध्वजारोहण होगा. तत्पश्चात विद्वान पंडितों की अगुवाई में वैदिक मंत्रों के बीच श्री राम दरबार परिवार एवं माँ अंबे की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.  

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन महा आरती से होगा. अपराह्न 6 बजे से भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा. जिसमें निपानिया, पिपलिया कुमार क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है. 

वर्ष 2019 में शुरू हुआ था मंदिर संकुल का निर्माण

अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्थान के संरक्षक राजेश तोमर, के के झा, संजय यादव, अध्यक्ष सीताराम पाटिल तथा सचिव तुलसीराम यादव ने पालीवाल वाणी को बताया कि तुलसी नगर के बी सेक्टर स्थित वीर सावरकर उद्दान में अनंतेश्वर महादेव, श्री राम दरबार एवं माँ अंबे मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन 8 नवंबर 2019 को तुलसी नगर के रहवासियों द्वारा किया गया था. लॉक डाउन एवं कोरोना महामारी के दौरान लगभग एक वर्ष मंदिर निर्माण का कार्य बंद रहा. उसके पश्चात जैसे-जैसे रहवासियों के साथ-साथ अन्य श्रद्धालुओं का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ मंदिर निर्माण का कार्य पुनः शुरू हुआ.

अनंतेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण 25 जून वर्ष 2023 को

सर्वप्रथम अनंतेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ तथा इसकी प्राण प्रतिष्ठा 25 जून वर्ष 2023 को हुई. उसके पश्चात इसी मंदिर परिसर में अधूरे राम दरबार एवं माँ अंबे  के मंदिर का निर्माण जनसहयोग से शुरू हुआ और अंततः लगभग नौ महीनों के पश्चात इन दोनों मंदिरों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. सम्पूर्ण अनंतेश्वर धाम 42000 वर्गफीट में फैला हुआ है और इसका विकास स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया तथा स्थानीय पार्षद संगीता महेश जोशी के अगुवाई में किया जा रहा है. 

4 फीट ऊँची राम दरबार, माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को राजस्थान के कारीगरों द्वारा बनाया गया है. 

22 अप्रैल से शुरू होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनंतेश्वर महादेव मंदिर के उत्तर में मर्यादा पुरुषोत्तम, माँ सीता, भ्राता लक्ष्मण एवं पवनसुत हनुमान जी के साथ विराजेंगे, वहीं अनंतेश्वर महादेव मंदिर के दक्षिण स्थित मंदिर में माँ दुर्गा की प्रतिमा की प्रतिस्थापना होगी. सभी मूर्तिओं का निर्माण सफ़ेद की संगमरमर की शिला से हुआ है और प्रत्येक प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट है. सभी प्रतिमाओं का निर्माण जयपुर में राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया गया है.

● आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा

अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्थान के शम्भुनाथ सिंह, विवेक शर्मा, राहुल ठक्कर प्रकाश दातार, राजेंद्र राठौर, महेश शर्मा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु बी सेक्टर स्थित अनंतेश्वर महादेव धाम में स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया, पार्षद संगीता महेश जोशी के सहयोग से श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है. समूचे मंदिर परिसर  की आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा की गयी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News