इंदौर

Indore news : TCS (Tata consultancy Services) इंदौर में भी पहुँची, इंदौर पुलिस की टीम

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : TCS (Tata consultancy Services) इंदौर में भी पहुँची, इंदौर पुलिस की टीम
Indore news : TCS (Tata consultancy Services) इंदौर में भी पहुँची, इंदौर पुलिस की टीम

किसी आपातकालीन परिस्थिति/लावारिस (विस्फोटक सामग्री वाली) वस्तु मिलने पर, कैसे हो सुरक्षा के मापदंड, इसको लेकर की मॉक ड्रिल

इंदौर.

शहर की सुरक्षा व्यवस्था तथा शहर में विभिन्न आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस, प्रशासन व संस्थानों की क्या सुरक्षा तैयारियां है इसका भी जायजा लिया जा रहा है.

इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) श्री हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की सुरक्षा शाखा एवं बीडीडीएस टीम द्वारा TCS (Tata consultancy Services) सुपर कॉरिडोर इंदौर में किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए. इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई, 

इस ड्रिल में सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा श्री अनिल कुमार मंडराह एवं बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक श्री खालिद मुश्ताक के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस एवं बीडीडीएस टीम द्वारा TCS इंदौर के सुरक्षा स्टाफ को भी लेकर, किसी आपातकालीन परिस्थितियों/ लावारिस (विस्फोटक सामग्री वाली) वस्तु मिलने पर, किस प्रकार से कार्यवाही की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत अभ्यास कराया गया,

साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा संस्थान की सुरक्षा के संबंध में वहां के स्टाफ से बात की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News