इंदौर

Indore news : बम की जबरिया एंट्री से दिल्ली दरबार खफा... अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने का थमाया फरमान

paliwalwani
Indore news : बम की जबरिया एंट्री से दिल्ली दरबार खफा... अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने का थमाया फरमान
Indore news : बम की जबरिया एंट्री से दिल्ली दरबार खफा... अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने का थमाया फरमान

इंदौर.

अक्षय बम की जिस तरह जबरिया एंट्री भाजपा में कराई गई उससे प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ-साथ दिल्ली दरबार भी खफा है... ताई की नाराजगी को भी पार्टी ने इसीलिए गंभीरता से लिया... दूसरी तरफ इंदौर के नागरिकों ने भी इस कृत्य को समझ से परे और अच्छा नहीं माना, जिसके चलते भाजपा के ही समर्थक और कार्यकर्ता यह कहते नजर आ रहे हैं कि वे हर चुनाव में कमल को वोट देते थे,

मगर इस बार नोटा का बटन दबाएंगे... अक्षय बम को पार्टी में शामिल करने की जो बदनामी चारों तरफ हुई उसके डेमेज कंट्रोल की भी सफल कोशिश की गई और मीडिया के समक्ष पेश बम कोई ढंगढांग की बात कहने में भी फुस्सी साबित हुए और कांग्रेस चुनाव नहीं लडऩे दे रही, उसको लेकर जो बातें कही गई वह भी किसी के गले नहीं उतरी... दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सहित सभी जिम्मेदार अब इस बात पर चिंतित हैं कि मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए, क्योंकि इस सन्नाटे और नीरस चुनाव में अब आम मतदाता से लेकर कार्यकर्ता की कोई रुचि ही नहीं बची है...

दूसरी तरफ स्वच्छता में नम्बर वन रहने वाला इंदौर इस बार नोटा में भी नम्बर वन रह सकता है, इसका खुटका अलग दिल्ली दरबार तक पहुंच गया... सूत्रों का कहना है कि इस पूरी कवायद से दिल्ली दरबार खुश नहीं है और यही कारण है कि आनन-फानन में उपमुख्यमंत्री को इंदौर भेजकर सारे विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की देर रात बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य दिए गए... पिछले दिनों ही अमित शाह ने यह स्पष्ट कह दिया था कि जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत घटेगा वहां के मंत्री व अन्य जिम्मेदारों को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा...

यही कारण है कि अब इंदौर में विधायकों से लेकर मंत्री सहित हर कोई इसी बात को लेकर चिंतित है कि मतदान का प्रतिशत अगर घट गया तो इसकी गाज किस-किस पर गिरेगी..?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News