इंदौर
पंचकुइया राम मंदिर में हुआ गद्दी विवाद : संत और नेताओं में ठनी : लाठी चार्ज
Paliwalwaniइंदौर : शहर के सबसे सहज, सरल महंत गद्दी पति लक्ष्मणदास महाराज का अवसान, जन जन में लोकप्रिय, राम जन्म भूमि आंदोलन का अहम चेहरा रहे महंतजी, उगाड़े बदन हर जगह संभाला मोर्चा पर छाप छोड़ने वाले पंचकुइयां आश्रम को नित्य नई ऊंचाई पर पहुँचाने में पूरा जीवन समर्पित करने वाले महंतजी के आश्रम में आज बहुत ही घटिया घटनाक्रम हुआ.
महंत जी के आश्रम की करोड़ो की जमीन, सम्पत्ति, आजीवन दमदारी से रक्षा की आज उसी सम्पति को लेकर संत और नेताओं में जमकर ठन गई. विवाद होना भी लाजिमी है, क्योंकि करोड़ो की जमीन का मामला हैं. बता दे आश्रम में पिछले दिनों हुई थी गद्दी पति लक्ष्मणदास महाराज की मौत अब जमीन हथियाने के लिए हो रहे प्रयास. उसी को लेकर जमकर हो रहा है विवाद.
ये खबर भी पढ़े :
बहुत याद आएंगे महामंडलेश्वर लक्ष्मणदासजी : विदा हुआ एक...'धर्मयोद्धा'