इंदौर
कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्री रामेश्वर पटेल ने ली अंतिम सांस
Paliwalwaniइंदौर । साईंनाथ बाबा के परम भक्त आदरणीय श्री रामेश्वर पटेल जी “बाबूजी“ (पूर्व मंत्री म.प्र शासन, वरिष्ठ सहकारिता नेता) का कज 10 अप्रैल 2021 शनिवार को DNS हॉस्पिटल में देवलोक गमन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 रविवार को प्रात :11 : 30 बजे निज निवास नंदी परिसर से साईधाम बिचौली मर्दाना में अंतिम संस्कार होगा। उक्त जानकारी उनके पूत्र श्री सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक-देपालपुर ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिवार : राधेश्याम पटेल अध्यक्ष-पूर्व जिला संघ इंदौर, सत्यनारायण पटेल पूर्व विधायक-इंदौर, ग्राम बिचोली मर्दाना, इंदौर