इंदौर
श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर पर ध्वजारोहण धूमधाम से मनाया
Sunil paliwal-Anil bagora
● समिति की वेबसाइट बनाने व स्कूल परिसर पर सुंदर काण्ड पाठ का शीघ्र होगा आयोजन
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सेवाभावी श्री मनीष रामचंद्र जी जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर पर ध्वजारोहण सर्वश्री सदाशिव जोशी, डॉ. अंकित नागर, डॉ. निमिषा पंवार (दंत विशेषज्ञ), डॉ. रोहित सोलंकी, डॉ. संदीप चौहान (आंख विशेषज्ञ) के संयुक्त आतिथ्य द्वारा ध्वजारोहण किया। सरस्वती आराधना, वंदना उपरांत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय बेंज व तिरंगे दुपट्टे से क्रमशः अध्यक्ष, पुरूषोत्तम पुरोहित, सह-सचिव श्री जगदीश जोशी, कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने किया। गणतंत्र दिवस की जानकारी प्राचार्या श्रीमती सोनिया वर्मा ने एवं श्री आशीष स्वरूप शुभकामनाएं श्री पुरूषोत्तम पुरोहित, श्री रामचंद्र बागोरा ने दी। चिकित्सा शिविर में छात्र-छात्राओं को टूथपेस्ट, ब्रश एंव दो होनहार छात्र एंव छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार का सहयोग श्री मनीष पुरोहित के सौजन्य से दिया गया। आज के समारोह के पूर्व-निर्धारित अतिथिद्वय वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र पुरोहित व श्री राकेश जोशी अपरिहार्य कारणों से शिरकत न कर सके। आपकी शुभकामनाएं श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर को प्राप्त हुई। स्कूल परिसर पर एक कक्ष का निर्माण कराने की अभिलाषा पालीवाल सखी के संपादक श्री राजेन्द्र पुरोहित द्वारा कराए जाने की इच्छा व्यक्त की गई। समिति अध्यक्ष द्वारा स्कूल परिसर पर हाल ही में निर्मित मार्डन वाशरूम में व्यय राशि रू 54500 की सहयोग राशि प्रदान की गई। इसी कड़ी में रू 11000 का नियमित सहयोग के अंतर्गत श्री भोलीराम त्रिवेदी (जिलोला) 7100 (पूर्व में प्राप्त रू 2100 शेंष रू 5000 नगद प्राप्त हुई। श्री राजेश काशीराम जी जोशी (साकरोदा), रू 1001 एवं पालीवाल वाणी के संस्थापक श्री बालकृष्ण पिता खेमराज जी बागोरा (आमेट) के द्वारा राशि प्रदान की गई तथा इसके अलावा 5000 रूपए सहयोग की घोषणा श्री रामचंद्र पिता नंदकिशोर बागोरा (सुंदरचा) ने की। छात्र-छात्राओं को मिठाई सहयोग श्री लक्ष्मीनारायण पिता प्रतापमल जी व्यास (खाखला) एंव सेवादाता डाक्टर्स को नाश्ता व्यवस्था श्री भोलीरामजी त्रिवेदी के सौजन्य से थी। इस अवसर पर सर्वश्री प्रतापमल जोशी, उदयशंकर व्यास, बंशीलाल जोशी, परसराम जोशी, किशनलाल जोशी, सुरेश जोशी, प्रभुशंकर पालीवाल, ओम जोशी, भोलीराम पुरोहित सहित स्कुल स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य जनों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। संचालन श्री हरलाल पालीवाल व आभार श्री जगदीश जोशी ने ज्ञापित किया। सभी सहयोगकर्ताओ का समिति परिवार की ओर से आभार-धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में समारोह उपरांत कार्यकारिणी की एक आवश्यक सभा हुई जिसमें समिति की वेबसाइट बनाने व स्कूल परिसर पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...