इंदौर

EOW का छापा.. निगम मस्टरकर्मी अधिकारियों का था खास : अवकाश के दिनों में निगम आफिस क्यों खुले रहते है...!

आयुष पालीवाल
EOW का छापा.. निगम मस्टरकर्मी अधिकारियों का था खास : अवकाश के दिनों में निगम आफिस क्यों खुले रहते है...!
EOW का छापा.. निगम मस्टरकर्मी अधिकारियों का था खास : अवकाश के दिनों में निगम आफिस क्यों खुले रहते है...!

इंदौर : (आयुष पालीवाल...) नगर पालिका निगम इंदौर के सबसे चर्चित मस्टरकर्मी राजकुमार साल्वी के यहां EOW  ने मारा छापा है...राजकुमार साल्वी को निगम में छोटे राजकुमार के नाम से जाना जाता है...पिछली दो परिषदों में राजकुमार साल्वी का कद निगम में बढ़ता ही गया... अधिकारियों को लिखित में कई सबूत पेश किए शिकायकर्ता ने लेकिन अधिकारियों का खास होने के कारण शिकायत धूल खाती रही और अधिकारीगण माल खाते रहे. तमाम शिकायतों के बावजूद भी निगम के इस छोटे राजकुमार साल्वी पर अब तक आंच नहीं आई थी..लेकिन गुरुवार को Eow को छापामार कार्रवाई के दौरान आर्थिक शिकायतों के बीच कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. कार्रवाई के दौरान राजकुमार साल्वी की अवैध संपत्तियों की जानकारियों के साथ कई लग्जरी संसाधन भी मिले. सही मयाने में राजकुमार साल्वी के उपकारकर्ता अधिकारियों के खिलाफ भी जांच करें तो कई तमाम खुल्लासे हो सकते हैं, क्योंकि प्रतिनियुक्ति पर आना वाला अधिकारी राजकुमार साल्वी की कृपा से इंदौर निगम छोड़ना नहीं चाहता हैं, इसीलिए बाहर से आने वाले अधिकारी निगम के छोटे कर्मचारियों पर भारी दबाव डालकर उल्टा सीधा काम करा रहे है, जो निगम हित में नहीं हैं. लेकिन अधिकारी उनसे वो भी काम करा रहे हैं, प्रभारी का दायित्व सौंपकर निगम में अधिकारी गण खुल्ला भष्ट्राचार मचा रखा हैं. एक ओर विशेष खबर है कि सभी काम छूटी वाले दिन छोटे कर्मचारी को बुलाकर आफिस खुलवाते है, फिर करते है अपनी मनमर्जी जैसा काम. जबकि शासकीय अवकाश के दिन सभी आफिस पूर्ण तरहा से बंद होना चाहिए लेकिन इंदौर निगम को छोड़कर सभी शासकीय कार्यालय बंद रहते है, केवल निगम के अधिकारियों को शासन के नियमों से कोई लेना देना नहीं ऐसे भी शासन का आदेश निगम में कौन मानता हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News