Saturday, 13 September 2025

इंदौर

जिला प्रशासन,महिला बाल विकास विभाग इंदौर : बच्चों और महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा मनाया

Paliwalwani
जिला प्रशासन,महिला बाल विकास विभाग इंदौर : बच्चों और महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा मनाया
जिला प्रशासन,महिला बाल विकास विभाग इंदौर : बच्चों और महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा मनाया

इंदौर : जिला प्रशासन,महिला बाल विकास विभाग इंदौर के द्वारा कलेक्टर इलैया राजा एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रामनिवास बुधौलिया सेफ सिटी की नोडल व वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक डॉ वंचनासिंह परिहार के मार्गदर्शन में सेफसीटी कार्यक्रम व अंतराष्ट्रीय महिला उन्मूलन पखवाड़ा दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक में न्यू जीवन छवि सेवा संस्थान से सोनू झा के द्वारा आज श्री कसेरा विद्यानिकेतन स्कूल में  200 से ज्यादा बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर बताएं.

स्कूल की प्राचार्या दीपिका दसौंधी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में बच्चो के साथ चर्चा भी की गई. मुख्य वक्ता प्रा.योगिता पाटिल के द्वारा स्कूल का स्टाफ को जानकारी देकर जागरूक किया. बच्चों के साथ चर्चा परिचर्च गई. महिला बाल विकास विभाग की और से बच्चो और महिलाओ के साथ होने वाली हिसा को रोकने के लिए वादविवाद, रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न गैर सरकारी संगठन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News