इंदौर

श्री चारभुजानाथ जी के दरबार में आज व्यास परिवार की ओर से दीपमाला एवं भजन कीर्तन का आयोजन : आप सभी सादर आमंत्रित

Anil Bagora
श्री चारभुजानाथ जी के दरबार में आज व्यास परिवार की ओर से दीपमाला एवं भजन कीर्तन का आयोजन : आप सभी सादर आमंत्रित
श्री चारभुजानाथ जी के दरबार में आज व्यास परिवार की ओर से दीपमाला एवं भजन कीर्तन का आयोजन : आप सभी सादर आमंत्रित

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के प्रसिद्व आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी मंदिर प्रागंण में आज समस्त माननीय परिजनों एवं स्वजनों से करबद्ध आग्रह है कि पावन मर्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी/गीता जयंती दिनांक 23 दिसंबर 2023, शनिवार को भजन कीर्तन रात्रि 09ः00 बजे से प्रारंभ होगा. इस अवसर पर भगवान श्री चारभुजनाथजी के दरबार में दीपमाला एवं भजन कीर्तन एवं तत्पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है. कृपया पधारकर प्रभु के सान्निध्य का लाभ अवश्य लीजिए.

  • कार्यक्रम स्थल : श्री चारभुजनाथ जी मंदिर, 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला, हेमिल्टन रोड, जूना तुकोगंज, इंदौर (म.प्र.)
  • समय : भजन कीर्तन रात्रि 9 : 00 बजे से एकादशी की कथा रात्रि 11 : 00 बजे से एवं महाआरती
  • निवेदक : गोपीलाल जी, लेहरुलाल जी, जानकीलाल जी, दिनेश जी एवं समस्त व्यास परिवार (ग्राम. नांदुडा)  109, न्याय नगर, सुखलिया, इंदौर M. 8989626640, 9827276166
  • विशेष आग्रह : आप सभी समाज जन, साथीगण सहपरिवार सहित सादर आमंत्रित हैं.
  • निवेदक : अध्यक्ष : श्री भूरालाल व्यास, मंत्री : श्री विजय जोशी, उत्सवमंत्री : श्री पुरुषोत्तम बागोरा (बालक)
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News