Sunday, 06 July 2025

इंदौर

CRIME UPDATE : युवक ने युवती को मारी गोली, फिर खुद को मारी गोली

Paliwalwani
CRIME UPDATE : युवक ने युवती को मारी गोली, फिर खुद को मारी गोली
CRIME UPDATE : युवक ने युवती को मारी गोली, फिर खुद को मारी गोली

इंदौर । इंदौर छत्रीपूरा थाना क्षेत्र के इंद्रा एकता नगर में रहने वाली मोहिनी नामक युवती के घर मे घुसकर नवीन परमार नामक युवक ने उसे गोली मार दी। बाद में नवीन ने आत्महत्या के मकसद से खुद को भी गोली मार ली। नवीन की मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज जारी है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। एसपी महेश जैन ने बताया दोनों लॉकडाउन लगने से पहले एक पब में साथ काम करते थे। पुलिस मौके पर जानकारी जुटा रही है। पुलिस को बताते हुए छोटा भाई ने बोला की हम बात कर रहे थे वो आया और दीदी को गोली मार दी पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी घायल युवती का भाई प्रिंस ने बताया कि मोहिनी दीदी छोटी बहन से बात कर रही थी तभी नवीन घर के अंदर आया और उसने मोहिनी दीदी की कनपटी में गोली मार दी इसके बाद अंदर के दूसरे कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News