इंदौर

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के चुनाव में सीपी पुरोहित उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी

अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के चुनाव में सीपी पुरोहित उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के चुनाव में सीपी पुरोहित उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी

अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित...✍️

इंदौर :

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के ऊर्जावान युवा समाजसेवी श्री सीपी (चंद्रप्रकाश) पुरोहित अभिभाषक, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के चुनाव में उपाध्यक्ष के पद पर चुनावी मैदान में उतर चुके है और लगातार अभिभाषकगणों से मिलकर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के होने वाले निर्वाचन दिनांक 22 नवबंर 2023 के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं. 

सीपी (चंद्रप्रकाश) पुरोहित अभिभाषक ने पालीवाल वाणी को बताया कि माँ बायण की कृपा से में हमेशा अभिभाषकगणों के बीच में रहकर हमेशा उनके संघर्ष में सदैव मैदान में खड़ा रहा हूँ. में उपाध्यक्ष के पद का प्रत्याशी हूँ एवं आपके मत व समर्थन का आकांक्षी हूँ. आपसे विनम्र अनुरोध हैं, कि दिनांक 22 नवबंर 2023 को आपका आशीर्वाद स्वरूप मत एवं समर्थन देकर अनुग्रहित करें.

संक्षेप परिचय किसी का मोहताज नहीं 

कठिन तप और कड़े संघर्षों के समय में भी सीपी पुरोहित ने बिना किसी सहयोग के अपना कर्तव्य धर्म निरंतर निभाते आ रहे हैं. यहां कहना होगा कि उस समय जब पैसा और कर्तव्य होते थे, तो श्री पुरोहित ने केवल अपने कर्तव्यों को चुना. वकालात के प्रति निष्ठा का श्रेय इनके पिता ब्रह्मलीन श्री नंदकिशोर जी पुरोहित (ग्राम. कामा) और उनके गुरु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चम्पालाल जी यादव को भी श्रेय जाता है. आपके पिता जिला न्यायालय मे नौकरी करते थे, सी पी पुरोहित पूर्व मे हाईकोर्ट मे कार्यकारिणी सदस्य रहे है.

आपका सम्मान उन शब्दों मे नहीं जो आपके सामने कहे जाते है, बल्कि उन शब्दों में है, जो आपकी गैर मोजूदगी में कहे जाते है. आप भारत का हिंदू शक्तिशाली संघ के सक्रिय सेवक के साथ ही राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, आल इं.एडो.सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन (मालवा निमाड प्रांत) के प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सामजिक समरसता संघठन के मालवा निमाड़ प्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के इंदौर संभाग संगठन मंत्री के साथ ही अनेक समाजिक, धार्मिक संस्थाओं के वरिष्ठ सहयोगी का सफल (संचालन) कार्य आपके द्वारा संपादित किया जा रहा हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा ब्राह्मण हित में काम करने वाली संस्था अखिल भारतीय परशुराम सेना के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रहते आप निरंतर आगे  बढ़ रहे हैं. 

बता दे : श्री पुरोहित भारत ही नहीं विश्व के सबसे बड़े हिंदू संघठन, आरएसएस के सक्रिय स्वयसेवक में सक्रिय होने के साथ-साथ पूर्व में म.प्र.राज्य अधिवक्ता परिषद सदस्य के पद पर चुनाव भी लड़ चुके है, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, वर्तमान मे श्री पुरोहित आल इं.एडो.सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन (मालवा निमाड प्रांत).

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News