इंदौर

इंदौर में कोरोना रूक जा : 568 नए संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की लगी झड़ी

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर में कोरोना रूक जा : 568 नए संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की लगी झड़ी
इंदौर में कोरोना रूक जा : 568 नए संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की लगी झड़ी

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 27 नवंबर 2020 शुक्रवार को इंदौर में 556 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए वही एक सप्ताह से अधिक दिनों से लगातार 500 से अधिक संक्रमित मरीज आने के बाद भी इंदौरवासियो लापरवाह बने हुए है, चुंकि हालत तो चुनाव के पहले भी बिगड़े थे लेकिन मामले समाने नहीं आ रहे थे, चुनाव जैसे ही खत्म हुए उसके बाद फिर से आंकड़े चौंकाने वाले समाने आ रहे है, बुद्विजीवियों को कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 5206 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 3049 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4595 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 41090 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 38 है। कल तक कुल 752 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4616 हो गई है। 96 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 35722 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 498003 तक पहुंच गई। शहर में लगातार मामले आने से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है, वही शादी-ब्याह के सीजन होने से जनता लापरवाह होकर परिजनों के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए सामुहिक रूप से कोरोना संक्रमित बीमारी को गले लगा रहे है। जिसका नतीजा यह रहा है कि इंदौर की हर मोहल्ले में कोरोना मरीज की खबर मिल रहीं है, जो चिंता का विषय है 

इंदौर में कोरोना रूक जा : 568 नए संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की लगी झड़ी

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News