इंदौर
कोरोना कहर इंदौर में आज भी जारी : 127 संक्रमित पॉजिटिव मरीज बढ़े
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के चौंकाने वाले मामले प्रतिदिन समाने आ रहे हैं। आज एक बार फिर 127 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे फेल होते जा रहे है, क्योंकि प्रशासन और राजनीति के बीच जनता की लापरवाही साफ झलक दिखाई दे रही है, उसके बाद भी व्यपारी लगातार व्यापार करने की मांग कर रहे है...अनलॉक के दौरान इंदौर में कोरोना विस्फोट में तेजी आ रही है। अब कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, इंदौर की हालत काफी चिंताजनक हो रही है। लेकिन प्रशासक, राजनेता और व्यापारियों के बीच जनता पीस रही है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार 26 जूलाई को इंदौर में 127 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 14 रही। आज प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1179 हैं। जिसमें से आज टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1445 रही। जिनमें से कुल 1301 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 6985 हो गई है। आज किसी की मौत नही हुई। अभीत तक कुल 304 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 39 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे आज तक कुल 4699 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 39 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 5045 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 131470 हो गई हैं। (फोटू फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani,com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406