इंदौर
इंदौर में कोरोना कहर जारी : आज 79 नए संक्रमित मामले समाने आए : कुल आंकड़ा 2378 हुआ
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर। (डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर मध्यप्रदेश के डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज 15 मई 2020 शुक्रवार आई सैंपल रिपोर्ट में इंदौर में 79 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। आज कुल 1529 सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 976 नेगेटिव मामले आए वही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या बढ़कर 2378 हो गई। आज फिर एक मरीज़ की मौत हो गई, आज तक मरने वालों की कुल संख्या 99 संक्रमित मरीज़ों की मौंत हो चुकी है। वहीं आज 55 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, अब तक कुल 1100 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। संस्थागत क्वोरेंटाइन से डिस्चार्ज किए व्याक्तियों की कुल संख्या 2061 हो गई। आज दिनांक 15 मई तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 20645 हो गई हैं। आज टेस्ट किए कुल सैंम्पल की संख्या 1055 रही। शासन, प्रशासन दिन-रात आपके स्वस्थ को लेकर चिंतित हैं। आप सब मिल कर कोरोना योद्वाओं के हौंसले बढ़ते रहें...निश्चित ही आप सबके प्रयासों से इंदौर ही नहीं अपितृ देश भी शीघ्र कोरोना संकमण वायरस कोविड-19 से मुक्त होगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!