Friday, 11 July 2025

इंदौर

इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू सर्वाधिक 8 की मौत : 451 संक्रमित मरीजों ने लगाया चौथा शतक : किस की नजर लगी...!

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू सर्वाधिक 8 की मौत : 451 संक्रमित मरीजों ने लगाया चौथा शतक : किस की नजर लगी...!
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू सर्वाधिक 8 की मौत : 451 संक्रमित मरीजों ने लगाया चौथा शतक : किस की नजर लगी...!

इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 23 सितंबर 2020 बुधवार को 414 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 18 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1032 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2648 रही। जिनमें से कुल 2216 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 21248 हो गई है। Indore Corona Update MP कल कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू सर्वाधिक 8 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 524 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 220 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 16780 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 0 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6438 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 283605 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडा सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक बनने से संक्रमित मरीजों ने सतत् आठवां दोहरा शतक लगे और उसके बाद लगातार दसवां तीसरा शतक लगा वही कल छटा चौथा शतक संक्रमित मरीजों ने लगाया, जिसके चलते आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गए। तीसरी बार छटा सैंकड़ा लगने के बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों जागे और एक के बाद एक शहरहित में आवाज उठा रहे और अपने-अपने बाजार शाम 6 : 00 बजे के बाद बंद रखने का निर्णय लिया वही शनिवार-रविवार को सेल्फ लॉकडाउन करने की घोषणा इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह से चर्चा करने के उपरांत करी। अब मन में आशंका व्यथित हो रही है कि मेरे शहर को किस की नजर लग गई। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News