इंदौर
इंदौर में कोरोना केस कल से कम : 449 नए संक्रमित मिले : अब तक 558 जनों की मौत
Vishal Purohit-Ashish Joshiइंदौर । Indore Corona Update MP प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 28 सितंबर 2020 सोमवार को 449 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौरवासी ने राहत की सांस ली क्योंकि संख्या कल से कम हैं। लेकिन राजनीतिक दल संक्रमित मरीजों के आंकडों में वृद्वि करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, पुरी तरहा की जिम्मेदारी इन दलों के नेताओं की ही है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 6 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2440 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1951 रही। जिनमें से कुल 1489 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 23524 हो गई है। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगा रहा है। 7 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 558 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 168 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 18510 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 47 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6537 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 295710 हो गई हैं। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Vishal Purohit-Ashish Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406