इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती दीपा व्यास का आकस्मिक निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लेहरीलाल व्यास (ग्राम. खांखला) की सुपुत्री दीपा व्यास का कल दिनांक 28 अक्टूबर 2024 सोमवार को दुःखद निधन हो गया हैं, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रात : 9. 00 निज निवास 1, डी, सुदामा नगर, (लक्ष्मण सिह गौड द्वार) इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री धर्मेश पुरोहित की पूज्यनीय माताजी एवं लक्ष्मीनारायण व्यास की भतीजी तथा नारायण व्यास, बद्री व्यास, प्रकाश व्यास, रोशन व्यास, डॉ॰ प्रेम व्यास, रितेश व्यास की बहन और कमलेश जी, प्रेम जी, शुभम जी, देव जी, दिव्याश जी, कृष्णा जी की बुआजी थी उक्त जानकारी समाजसेवक श्री राजेश बागोरा (नेताजी) एवं श्री कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.