इंदौर
शोक संदेश: पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती हीराबाई पुरोहित का निधन
Paliwalwani
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती हीराबाई पति स्व.श्री चंद्रहास जी पुरोहित (ग्राम.धाॅंयला ) का आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 फरवरी 2025 शुक्रवार को शाम 4:00 बजे निज निवास 78 इमली बाजार से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी।
आप श्री कमलाकर पुरोहित एवं स्व.श्री गोपाल पुरोहित, स्व.श्री राजेंद्र कुमार पुरोहित की भाभी जी एवं स्व.श्री अनिल पुरोहित व ललित पुरोहित, मनीष पुरोहित की बड़ी मम्मी एवं निलेश पुरोहित एवं शोक पुरोहित की दादीजी, यथार्थ पुरोहित की परदादी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को ओम दवे एवं किशन पालीवाल आमेट ने दी।