इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शांती देवी दवे का निधन
Anil Bagora-Auysh Paliwalइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शांतीदेवी पति ब्रह्मलीन श्री पन्नालाल जी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टुकड़ा) का ह््रदयघात हो जाने से दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को प्रात : 11 : 00 बजे निज निवास 119 द्वारकाधीश कॉलोनी इंदौर, मध्यप्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री ओमप्रकाश दवे, ललित दवे की काकीजी एवं रवि दवे, नितीन दवे की बड़ी मम्मीजी एंव देवेंद्र दवे की पूजनीय माताजी तथा शिवशंकर पुरोहित, ओमप्रकाश पुरोहित की बड़ी बहन थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री हीरालाल दवे एवं श्री राकेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️