इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कमला बाई पुरोहित का निधन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिरूठ समाजसेविका श्रीमती कमला बाई पति कमल जी पुरोहित (ग्राम. अहिरान की पिपली) का आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को निज निवास द्ववारकापुरी कालोनी इंदौर से सुबह 11 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हरिशंकर पुरोहित की भाभीजी, गोपाल पुरोहित, सतीश पुरोहित, नंदू पुरोहित, दुर्गेश पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं दिनेश, मुरली, ओेमी, अमित, सोनु पुरोहित की बड़ी माताजी तथा यश, दिपेश, लोकेश, विशाल, चेतन की दादाजी और रमेशचंद्र त्रिवेदी (ग्राम. नांदुड़ा), अशोक व्यास (ग्राम. खांखला) की सासुजी थी. उक्त जानकारी जितेन्द्र पालीवाल, घनश्याम पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.