इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती पुष्पलता पुरोहित का निधन
Paliwalwani![शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती पुष्पलता पुरोहित का निधन शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती पुष्पलता पुरोहित का निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/0225/1_1738892879-condolence-message-senior-social.jpg)
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती पुष्पलता पति स्व.बंसीलाल जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) का कल दिनांक 6 फरवरी 2025 गुरुवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 फरवरी 2025 शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे निज निवास 772 सुदामा नगर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री गोपीलाल पुरोहित की भाभी जी, ज्ञानेंद्र पुरोहित कि पूजनीय माताजी, हिमांशु पुरोहित की दादीजी एवं अविराज पुरोहित की परदादी जी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित एवं श्री सचिन व्यास ने दी.