इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वर्दी बाई सिलोरा का निधन
Pulkit Purohit-Vishal Purohitइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती वर्दी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री परशुराम जी सिलोरा (ग्राम नांदूडा) का आज दिनांक 15 मई 2021 को ब्रह्म मुहूर्त में निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मई 2021 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास मकान नंबर 5 गंगानगर-एयरपोर्ट रोड, इंदौर, म.प्र. से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री भूरालाल सिलोरा की भाभीजी एवं देवकिशन सिलोरा की माताजी तथा रमेश सिलोरा अहमदाबाद की बड़ी मम्मी और कन्हैया सिलोरा, लक्ष्मण सिलोरा, भूषण सिलोरा की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री चंद्र प्रकाश पुरोहित-ईसरमंड-श्री रमेश पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️