इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भंवरी बाई जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भंवरी बाई जोशी पति ब्रह्मलीन श्री हीरालाल जोशी (ग्राम. तासोल) का कल दिनांक 17 जनवरी 2023 को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जनवरी 2023 प्रात : 10 : 00 बजे निज निवास 37, अजय बाग कॉलोनी-मुसाखेड़ी, इंदौर, मध्य प्रदेश से जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर जाएगी.
आप श्री मांगीलाल जोशी (ढेमू) की पूजनीय माताजी एवं किशनलाल जोशी, प्यारेलाल जोशी, ओमप्रकाश जोशी, कौशल जोशी की काकीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी एवं वर्तमान सचिव श्री ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.