इंदौर
शोक संदेश: पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती टम्मु बाई पुरोहित का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती टम्मु बाई पुरोहित पतिस्व.श्री भंवरलाल जी पुरोहित (ग्राम धांयला) का आज दिनांक 21 जनवरी 2025 मंगलवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 जनवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 4:00 बजे निज निवास 32, राजस्वग्राम छत्रीबाग से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री अखिलेशचंद्र पुरोहित, रेवाशंकर पुरोहित, शिवनारायण पुरोहित, नारायण पुरोहित, नंदकिशोर पुरोहित की भाभीजी, जगदीश पुरोहित, कैलाश पुरोहित की पूजनीय माताजी, उमेश पुरोहित की काकी जी एवं रविन्द्र पुरोहित, राजेश पुरोहित की बड़ी माताजी, रमेश चंद्र जी मेहता की सासूमां, करण पुरोहित, राघव पुरोहित की दादीजी थी.