इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भंवरीबाई जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की श्रीमती भंवरीबाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल जी जोशी (ग्राम. पर्वत खेड़ी) का कल दिनांक 14 अप्रैल 2024 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 सोमवार को सुबह 9 बजे निज निवास 159 आनंद नगर, चितावाद रोड, इंदौर से जूनी इंदौर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री जयशंकर जोशी, पुरुषोत्तम जोशी, हुकुमचंद जोशी, जसराज जोशी, प्रकाश जोशी, संतोष जोशी, हरीश जोशी, नारायण जोशी, संजय जोशी की भाभीजी एवं भेरूलाल जोशी, ज्ञानेश जोशी, जयेश जोशी की बडी माताजी तथा अजय जोशी की पूजनीय माताजी औरं कुशाग्र जोशी की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल समाज 24 श्रेणी इदौंर सचिव श्री ललित पुरोहित एवं कैलाश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
- पालीवाल वाणी : अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल