इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर में होगा 13 को सामुहिक करवा चौथ उद्यापन का आयोजन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पंचायत इंदौर द्वारा सामुहिक करवा चौथ उद्यापन का आयोजन दिनांक 13 अक्टुबर 2022 को करने का निर्णय लिया गया हैं. इस आयोजन में शामिल होने के लिए समाज बंधुओं ने खासा उत्साह दिखाया.
अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, सचिव श्री विजयशंकर जोशी एवं कोष मंत्री श्री शिवलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज में बड़े हर्ष के साथ जानकारी दे रहे हैं कि पिछले दो वर्ष के कोरोना महामारी से मुक्त होने के बाद इस साल अपने समाज में प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा सामुहिक करवा चौथ उद्यापन कराने का निर्णय लिया है।
उक्त निर्णय के अनुसार जो पालीवाल समाज के परिवार की महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है, वे अपना नाम, पता व फोन नंबर लिखकर प्रबां कार्यकारिणी सदस्यों को अवगत करा सकते हैं और कार्यक्रम हेतु आज अंतिम दिन दिनांक 1 अक्टुबर 2022 को अंशदान श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज धर्मशाला, 42, जुना तुकोगंज इंदौर पर कार्यालय में भी जमा करा सकते हैं ताकि समयनुसार पर आवश्यक सामान की खरीदारी की व्यवस्था की जा सके.
करवा चौथ उद्यापन की सहयोग राशि ₹ 7100/- रुपए प्रति महिला रहेगी.
सहयोग राशि से उद्यापन कर्ता को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएगी.
1. लोटे तैयार किए हुए हैं “ तेरह “ (13).
2. करवा एक (1) पूजा हेतु.
3. पूजा की सामग्री.
4. 50 व्यक्तियों के लिए करवा चौथ प्रसाद के पास.
इसके अलावा करवा चौथ प्रसाद और अतिरिक्त प्रत्येक पास के लिए सहयोग राशि 100/- रुपए रहेगी।
अतिरिक्त जानकारी के लिए श्रीमान अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास एवम् श्रीमान मंत्री श्री विजय जोशी महोदय और उत्सव मंत्री से संपर्क कर सकते हैं। करवा चौथ उद्यापन के लिए इच्छुक महिलाएं एवं परिवार का कोई भी सदस्य निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं।
1. श्री भुरालाल व्यास
अध्यक्ष मोबाईल 9329757602
2. श्री विजयशंकर जोशी
मंत्री मोबाईल 9826653472
3. श्री पुरुषोत्तम बागोरा
उत्सव मंत्री मोबाईल 9009490095
एवं प्रबंध कार्यकारिणी के किसी भी सदस्यों से संपर्क कर कार्यक्रम में भाग लेने की प्रविष्टि ले सकते हैं। जो आपके निवासरत एरिया से प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों हैं।
-
निवेदनकर्ता : अध्यक्ष श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं प्रबंध कार्यकारिणी 44 श्रेणी इंदौर, मध्य प्रदेश