इंदौर
ब्राह्मण गौरव : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने मनीषा जोशी को महामंत्री के पद पर नवाजा
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalइंदौर. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश महिला सहप्रभारी श्रीमती अनिता जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की सक्रिय समाजसेविका मनीषा पिता मोहन लाल जी जोशी (ग्राम. साकरोदा) को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच इंदौर जिला का महामंत्री मनोनीत किया. आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित ललित मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित संजय जोशी की अनुशंसा पर की गई. आप को बता दे कि मनीषा पिता मोहन लाल जी जोशी को संगठन ने महामंत्री पर मनोनीत करते हुए एक अहम जिम्मेदारी का पदभार सौंपा. आप बहुत ही कुशल प्रवक्ता के रूप में धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहने के कारण आप हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, आपकी सामाजिक पृष्टि भूमिका को देखते हुए संगठन ने महामंत्री जैसे पद पर नवाजा, जो काबिले तारीफ हैं. संगठन उम्मीद करता है कि आप महिलाओं के उत्थान, सुशिक्षा, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ समाज में नवाचार व विकास के कार्य में अपनी भूमिका निभायेगी. श्रीमती मनीषा जोशी को पालीवाल समाज इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती पृष्पा जोशी, अखिल भारतीय पालीवाल महिला संगठन राजस्थान की संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा पालीवाल, पालीवाल समाज महिला मंडल उदयपुर की सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल, श्रीमती रेखा महेश जोशी (आमली), लीना मनीष कुमार जोशी, ममता पालीवाल, मुस्कान पुरोहित, सोनिया दवे, कुसुम पुरोहित एवं इंदौर मेरी पहचान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया. Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️